*मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री राज परिवार ने अपने मधुपुर आवास मैं पत्रकारों के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व.*

*मधुपुर संवादाता- मो० अमजद हुसैन*

मधुपुर 15 जनवरी: मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर आज पूर्व मंत्री राज परिवार ने अपने मधुपुर शेखपुरा आवास मैं शहर के पत्रकारों के साथ पर्व मनाया उन्होंने एक एक पत्रकारों से गले मिलकर पर्व की शुभकामना दी और इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया है उन्होंने कहा कि मधुपुर हमारा दिल है यहां के हर आदमी मेरे दिल में बसा हुआ है मैं मधुपुर को कभी नहीं भूल सकता क्योंकि मधुपुर वासियों ने जो हमें इज्जत और सम्मान दिया है इसे ता हयात मेरे दिल में बसे हुए हैं कुछ दिनों के लिए हमारे और यहां के वासियों से दूरी हो गई थी वही बीच में कोरोनावायरस ने हम लोगों को एक दूसरे से मिलने में दूरी कर दिया था जिसका मुझे काफी एहसास अफसोस है अब मैं स्वस्थ हूं मैं हमेशा आप लोगों के बीच उपस्थित रहूंगा आप लोग जब भी मुझे याद कीजिए मैं आप लोगों के लिए हाजिर हूं .

पालीवार ने कहा अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर मधुपुर महोत्सव की परंपरा निरंतर चली लेकिन वर्तमान में इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा है।

कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया परेशान थी। लेकिन अब सब सामान्य हो चुका है ऐसी स्थिति में मधुपुर महोत्सव का आयोजन होना चाहिए यह क्षेत्र की जनता की इच्छा है।

स्थानीय विधायक सूबे के पर्यटन मंत्री भी हैं। उनसे मांग करता हूं कि अगले वर्ष मधुपुर महोत्सव का आयोजन किया जाए।

इस मौके पर पत्रकार अरुण निर्झर, महेश मिश्रा ,बलराम भैया, प्रिंस समद, राजेश कुमार, अरशद मधुपुरी ,अमजद हुसैन, एजाज अहमद, राम झा, इम्तियाज अंसारी, अजीत आनंद ,गौरव जयसवाल, अजय तिवारी ,दीपक मिश्रा ,मोहम्मद असलम , अभय तिवारी, मिनहाज रागी इत्यादि उपस्थित रहे,

Related posts

Leave a Comment