रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना चालू करने हेतु कांग्रेस जिला महासचिव सह पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पाकुड़ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक आवेदन पत्र सोपा। कांग्रेस जिला महासचिव-सह-पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्धेन्दु गांगुली ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना कई वर्षों से लंबित पड़ा है ।
इसके लिए एक आवेदन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सारी जलापूर्ति योजना घर-घर तक पहुंच जाएगी। शहरी क्षेत्र की जनता को शहरी जलापूर्ति योजना आवश्यक रूप से झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता होना चाहिए कार्य प्रगति पर है हमारी दायित्व सील सरकार इसके लिए वचनबद्ध है।कांग्रेस जिला महासचिव अर्धेन्दु शेखर गांगुली ने कहा कि मेरे कार्यकाल में नगर क्षेत्र में विकास काफी तेजी से हुआ था।
इस योजना के प्रगति पर मेरी नजर है ।मैं स्थानीय विधायक-सह-ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी का ध्यान भी आकृष्ट कराया हूं। पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र की आम जनता को शहरी जलापूर्ति योजना की सही जानकारी देना मेरा राजनीतिक और सामाजिक कर्तव्य है। इस योजना के अतिशीघ्र क्रियानवन हेतु ग्रामीण विकास मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराता रहूंगा।