आग लगने से पूरा घर जलकर हुआ राख, हजारों रुपए के नुकसान

 वसीम आलम 

साहिबगंज/उधवा: कल दिनांक-07 जनवरी 2025 को बीते रात्री समय करीब 8:00 बजे उधवा प्रखण्ड अंतर्गत आने वाले पंचायत पश्चिम प्राणपुर के खासमहल कार्तिक टोला गोलढाब चुवार में नरेश मंडल उर्फ खलीफा के घर में अचानक आग लग जाने से घर पूरी तरह से जलकर रख हो गया। आग लग जाने के करण उनका घर के अंदर रखा हुआ पैसा 30 हजार रुपए व किसी दूसरे रिस्तेदार का रखा हुआ खेत में पानी पटाने वाला दो चाइना मशीन जल गया। साथ ही घर का सभी सामान आग में धु-धु कर जल के राख हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से काफी मुश्किल के बाद घर के पास बंधा हुआ गाय व घर के अंदर रखा हुआ बकरी को बचाने में कामयाब रहा। उसके बाद आग पीड़ित परिवार बहुत गरीब व लाचार होने के वजह से कड़ाके की ठंड में जीवन बिताने को मजबूर हो गए क्योंकि उनका कोई बच्चा नहीं है। वे लोग सिर्फ पति-पत्नी घर में रह रहे थे इसलिए पीड़ित ने सभी जनप्रितिनिधि व पदाधिकारीगण एवं प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे है। आग लग जाने की खबर सुनकर स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि व समाज सेवी सायेद अली ने घटना स्थल पर जाकर घटना की जानकारी लेते हुए काफी दुःख व्यक्त की और जहां तक हो सके आर्थिक मदद दिलाने की भरोसा दिए और उन्होंने खासकर के राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा एवं नवनिर्वाचित विधायक एमटी राजा साथ ही पूर्व प्रत्यासी व राजमहल नगर अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख से आग्रह करते हुए आग पीड़ित परिवार वालो से मिलके आर्थिक मदद देने के लिए अपील की है।

Related posts

Leave a Comment