*पत्थलगड़ा डीपी के पास 11हजार फ्यूज अलग कर ग्रामीण इलाके में काट दी जाती है बिजली* 

*पत्थलगड़ा डीपी के पास 11हजार फ्यूज अलग कर ग्रामीण इलाके में काट दी जाती है बिजली*

*इस बिजली मिस्त्री की हरकत से लेकर ग्रामीण परेशान*

*हल्की हवा व बारिश के नाम पर कई महीनों से चल रहा था खेल ग्रामीणों ने पड़ताल कर खोल दी पोल*

*ग्रामीणों ने कहा हम लोग खुद जान जोखिम में डालकर जोड़ते हैं फ्यूज बड़ी घटना घटी तो जिम्मेदार होंगे बिजली कर्मी*

संवाददाता /द्वारा

मोहनपुर: सरकार एक तरफ बिजली घर घर बिजली पहुंचाने को लेकर मुहिम चला रही है। वही रिखिया फिटर इलाके के पत्थलगड़ा बलजोरा, महियामो गांव में लगातार बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ता परेशान है। लोगों ने बताया कि यह समस्या आज से नहीं बल्कि तीन-चार वर्षों से चली आ रही है जब भी हल्की सी बारिश होती है तो इस इलाके में बिजली पूरी तरह से गुल हो जाती है। एक तरफ बारिश आने का लोग इंतजार करते हैं । वहीं दूसरी और हल्की हवा चलते ही लोग डर जाते हैं। कहीं बिजली गुल न हो जाए। इस बात को लेकर बिजली पावर हाउस के अधिकारियों से बात करने पर कभी कबार यह भी बताया जाता है कि अधिकांश इलाके में पेड़ से लाइन टकरा रही हवा चलने पर पेड़ से लाइन टकरा जाते हैं जिसे ट्रिपिंग की शिकायतें बढ़ जाती है

*जब हकीकत का पड़ताल किया तो पता कुछ और ही निकला*

पिछले एक महीने से इलाके में बारिश नहीं हो रही है और न ही तेज हवाएं चल रही है। इस बीच रविवार को देर शाम इलाके में बिजली गुल हो गई। पता करने पर बताया कि रिखिया इलाके में बिजली चालू है। दर्जनों ग्रामीणों ने बाइक पर सवार होकर पत्थलगड़ा डीपी के पास पहुंच गया। इसे देखा गया कि वहां एक बार हजार का फ्यूज अलग कर दिया गया था। सोमवार को सुबह अहले दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर डीपी के पास फ्यूज जोड़कर किसी तरह बिजली बहाल की गई। फिर दोपहर 4 बजे इलाके में बिजली गुल हो गई। पता किया तो फिर से पत्थलगड़ा डीपी के पास 11हजार का फ्यूज अलग कर दिया गया। ग्रामीणों में काफी आक्रोश हो गए। आगे उन्होंने बताया कि हालात अगर नहीं सुधरा तो आंदोलन करेंगे। आखिर ऐसा कौन कर रहा है। सवाल तो पूछना तो बनता है।

*क्या कहते हैं ग्रामीण*

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश हो ना हो इस इलाके में बिजली पत्थलगड़ा डीपी के पास काटकर अलग कर दी जाती है। इसके बाद हम लोग बिजली विभाग के पास संपर्क करते हैं तो बताता है कि यहां से बिजली चालू है वहां पहुंचने के बाद देखते हैं कि तीनों तार काटकर अलग कर देते हैं। हम लोग11 हजार का फ्यूज जोड़ कर घर आते हैं। ठीक अगले 2 या 1 दिन के बाद फिर काट कर अलग कर देते हैं। इस हरकत से हम लोग परेशान हैं और हम लोग खुद जान जोखिम में डालकर 11हजार तार फ्यूज जोड़कर बिजली बहाल करते हैं। कहीं हम लोगों की जान भी जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment