बिजली विभाग ने रामगढ़ के तीन गांवों में  बिजली बकाया उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाया जांच अभियान

10 बिजली उपभोक्ताओं के  खिलाफ जेई ने थाने में किया एफआईआर। हड़कंप

प्रतिनिधि रामगढ़ 

बासुकीनाथ विद्युत अवर प्रमंडल विभाग के अंतर्गत रामगढ़ , सरैयाहाट प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता के नेतृत्व में रामगढ़ के सुडी गम्हरिया ,खुटहन तथा  किलकिनारी  गांव समेत अन्य गांवों में  बिजली बकाया  उपभोक्ताओं के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। जिसमें   इन तीनों गांवों के 10 बिजली उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते समय पकड़ाया।जिसमें  बिजली चोरी करने वाले 10 बिजली उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली चोरी मामले में कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता ने हंसडीहा थाना में  प्राथमिकी दर्ज कराई। बिजली चोरी में पकडाये जाने वाले उपभोक्ताओं में सुडीगमहरिया के पलटन मंडल,गोतम ठाकुर,खिलकिनारी गांव के विरेंद्र महतो,दीपक महतो, प्रकाश महतो,मंटू महतो, हरेंद्र महतो,नरेश महतो,सतन महतो,तथा  खुटहन गांव में सुबल मंडल समेत दस बकाया बिजली उपभोक्ता शामिल हैं। कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता के अनुसार इन 10 बिजली उपभोक्ताओं का 2,46,345 दो लाख  छियालीस हजार तीन सौ पैंतालीस रुपया  बिजली बकाया  काफी समय से था । बिजली बिल जमा नहीं करने से बिजली विभाग ने  पुर्व में इन बिजली उपभोक्ताओं के घरों से बिजली कनेक्शन काट दिए थे इसके बाबजूद ये लोग टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। बिजली विभाग के इस कार्यवाही से बकाया बिजली उपभोक्ताओं तथा बिजली चोरी करने वाले लोगों के बीच हड़कंप देखा जा रहा है।

वहीं बिजली विभाग के जांच टीम में कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता के अलावा आंनद कुमार,चंदन कापरी,आमिर अंसारी, बीरबल मंडल, विकास मंडल,दीपक कुमार आदि  शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment