वसीम आलम
साहिबगंज : जिले के मदनशाही व निरापाड़ा के बीच सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बच्चा के परिजनों ने इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सा के द्वारा प्राथमिक की इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि मदनशाही गांव निवासी जगन बेसरा के आठ वर्षीय पुत्र राकेश बेसरा मदनशाही ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था. लौट के दौरान मदनशाही व निरापाड़ा के बीच ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बच्चा के पिता जगन बेसरा ने बताया कि ट्यूशन पढ़कर बेटा लौट रहा था.और ई रिक्शा पर ताड़ी, ई रिक्शा चालक ले जा रहा था.उसी दौरान टक्कर मार दिया टक्कर लगने से पुत्र के सिर व पैर में गंभीर चोट लगी है. सदर अस्पताल में प्राथमिक की इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया |