News Agency : मौसम का हाल बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के भागों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है तो वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी राजस्थान और उत्तरी गुजरात के इलाकों में मॉनसून के सक्रिय बने रहने की संभावना है। जबकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी अगले 24 घंटे में भारी से ज्यादा भारी बारिश हो सकती है, यही नहीं विभाग ने अगले 48 घंटों में कर्नाटक, केरल, राजस्थान समेत देश के दक्षिणी राज्यों में भी भारी से भारी बारिश होने की बात कही है। इससे पहले स्काईमेट ने कहा था मॉनसून एक्सप्रेस ब्रेक के बाद फिर से एक्टिव हो गई है, जिसकी वजह से अब देश के लगभग हर इलाके में मूसलाधार बारिश होने के आसार है, एजेंसी के मुताबिक अगले 10 दिनों तक यानि जुलाई के आखिर तक भारी वर्षा होने के आसार हैं। तो वहीं मध्य प्रदेश में भी मॉनसून सक्रिय हो गया है, राजधानी भोपाल समेत ज्यादातर जगहों पर जोरदार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए कई जिलों ने भारी बारिश का अनुमान जताया है, तो वहीं देश का आधा हिस्सा बारिश और बाढ़ की चपेट में है। बिहार, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कुदरत का कहर जारी है। मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिहार, असम, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और समेत कई राज्यों में कुदरत का कहर जारी है। भारी बारिश और बाढ़ के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बिहार और असम में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक करीब 200 लोगों की मौत हो गई, जबकि इन दो राज्यों में बाढ़ से एक करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
Related posts
-
अजहर इस्लाम ने पंचायत स्तरीय आजसू कार्यकाल का किया शुभारंभ
रिपोर्ट – अविनाश मंडल पाकुड़:आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर में... -
विधायक बनने पर शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाना पहली प्राथमिकता होगी मेरी- अज़हर इस्लाम
जनता ने मौका दिया तो जो कार्य 20 वर्षों में नहीं हुआ वह 5 वर्षों में... -
खटिए के सहारे मरीज, जेटके कुम्हारजोरी (पहाड़िया टोला) है अभावग्रस्त।
बोरियो- तमाम सरकारी दावों के बीच बोरियो प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती गांव जेटके कुम्हारजोरी से एक...