निजी जमीन में आम का पोधे लगाने पर दुश्मनी के कारण मवेशियों से खिलाने व उखाड़कर लेजाने का लगाया आरोप

बांका कटोरिया से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट

बांका कटोरिया क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अन्तर्गत कल्होड़ीया गांव के कुछ लोगों ने अपने निजी जमीन पर आम का पौधा लगानें के बाद मवेशियों से खिलाने एवं उखाड़कर ले जाने का आरोप गांव के ही लोगों पर लगाया है। बताते चलें की इस गांव के मुरत यादव,जगमोहन यादव, शिवप्रसाद यादव, अर्जुन यादव एवं सुभाष यादव मिलाकर छह हकदारों का एक जगह 68 एकड़ 90 डीसमील जमीन है। जिसमें हाल के कुछ दिन पहले आम का 606 पौधे लगाए गये हैं। जिसकों गांव के ही संदीप यादव, प्रदीप यादव, निरंजन यादव, इश्वर यादव, बासुदेव यादव, गणेश यादव, बाबूलाल यादव, अरुण यादव, हरेंद्र यादव एवं शंकर यादव ने मिलकर उक्त जमीन पर लगे पौधे को मवेशियों से खिलाने व उखाड़कर ले जाने से मना पर नामजद सभी व्यक्ती द्वारा गाली-ग्लोज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर थानाअध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment