पाकुड/महेशपुर से पाकुड आ रहा ट्रैक्टर जिसमे बालू लोड था, तेज गति होने के कारण सीलकुट्टी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गया,ट्रैक्टर पलटने से घटना स्थल पर चालक सलीम शेख उम्र लगभग 40,पिता कलाम सेख,अंजना, अंजना निवासी है मृत्यु हो गई।मौके पर हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोडी हॉस्पिटल भेजा।ट्रैक्टर जिसमे की बालू लोड था जब्त कर थाना लाया गया है।
