एनटीपीसी के सीआईएसफ द्वारा हाइवा ड्राईवर को मार-पीट करने पर ड्राइवर ने कई घंटों तक जाम रखा

 संवाददाता अबुल कलाम

टंडवा- (चतरा) एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पॉवर प्लांट के अंदर सीआईएसफ द्वारा हाईवे ड्राईवर को बुरी तरह से मार-पीट करने पर सभी हाइवा ड्राइवरों ने तकरीबन 5 से 6 घंटों तक जामकर एश यानी कोयला कि छाई को ढोने वाली सभी हाइवा बाधित रहा मार-पीट करने वाले सीआईएसफ को बदला करने का मांग पर हाइवा ड्राइवरों ने डटे हुए थे। बड़ी मशक्कत के बाद समझाते हुए पांच से छह घंटों के बाद जाम हटाया गया हाईवे ड्राईवर को कहना है कि सीआईएसफ वर्चस्व करते हुए बेरहमी से आए दिन ड्राइवर को मार-पीट करता है ऐसे ऑफिसर को एनटीपीसी रखकर लोगों के नजर नाम आना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कर के अपनी बदनामी उठाना पसंद करते कंपनी के लोग एनटीपीसी ऐसी लोगों को सह दे करके रखता है ड्राइवर कितनी मशक्कत से ड्राइवरी कर जीवन आपन करता है फिर भी सीआईएसफ द्वारा बेरहमी से मार-पीट करता है उनके दिलों में ड्राइवर के प्रति जरा सा भी मोह माया नहीं लगता है इसलिए ड्राइवरों ने आवेश में आकर उतारू के रूप में बदला मारपीट करना चाहता था समझाने बुझाने पर हाइवा ड्राइवरों द्वारा जाम हटाया गया।

Related posts

Leave a Comment