सड़क दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत,दूसरा चालक घायल

  • बालूमाथ चतरा मुख्य मार्ग स्थित बरनी गांव की घटना।

बालूमाथ। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चतरा बालूमाथ मुख्य सड़क मार्ग स्थित बरनी गांव के समीप सोमवार सुबह दो हाइवा वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई साथ ही साथ दूसरा हाइवा वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाइवा वाहन टोरी साइडिंग से कोयला खाली कर पांडु माइंस लौट रहा था। इसी दौरान बरनी ग्राम के पास विपरीत दिशा से आ रहे कोयला लदे हाइवा वाहन से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे टोरी से आ रहे खाली हाइवा के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडु गाव निवासी मो इकबाल के 21 वर्षीय पुत्र सुहेल अख्तर के रूप में हुई है। घटना में दूसरे वाहन का चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतक सुहेल अख्तर को वाहन से बाहर निकाला और घायल चालक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक संजय सिद्धार्थ के द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार की गई। उधर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। इधर हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बताया कि में सोहेल अख्तर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन अचानक हादसे में मृत्यु होने से पूरे परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

Related posts

Leave a Comment