प्रतिनिधि रामगढ़
इन दिनों पेयजल स्वच्छता विभाग दुमका द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जल जीवन मिशन के तहत निर्माण घर-घर नलजल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। योजना में घोर अनियमितता बरती गई है। योजना चले या ना चले किसी को चिंता नहीं बस कमिशन मिल जाय सब ठीक है।यहां बता दें कि रामगढ़ प्रखंड के कांजो पंचायत के कांजो गांव के चार टोला में कांजो हटिया टोला , हरिजन टोला ,बीच गांव क्षत्रिय टोला एंव कांजो काली स्थान समेत चार जगहों में विगत दो बर्ष पुर्व जिला पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर नलजल योजना के तहत 2.50 करोड़ रुपए की लागत से योजना शुरू किया गया था लेकिन कार्य पुर्ण हो जाने के एक साल बीतने के बाबजूद किसी के घर में पानी का एक बुंद पानी नहीं पहुंचा लेकिन विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से संवेदक सारी राशि की निकासी कर, ढाई करोड़ की योजना को खटाई में छोड़ दिया जिसके कारण आज भी कांजो के लोगों को नदी ,नाले की गंदी पानी पीने पर मजबुर है। संवेदक द्वारा सभी घरों में पानी पहुंचाने वाला पाईप कुछ घरों को छोड बाकी अधिकांश घरों तक पाईप नहीं बिछाया गया है। डीप बोरिंग में भी घोर अनियमितता बरती गई है विगत 05 माह पुर्व ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने चारो घर-घर नलजल योजना की स्थल निरीक्षण किया था जिसपर दर्जनों ग्रामीणों ने जिप उपाध्यक्ष से शीध्र घर-घर नलजल योजना चालु कराने की मांग किया था इसके बाबजूद भी विगत एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाबजूद चारो घर-घर नलजल योजना से लोगों के घर पानी का एक बूंद नहीं पहुंचा ।वहीं करोडो रुपया निकासी कर संवैदक जहां मालामाल है वहीं ग्रामीण पेयजल से बेहाल है। बहरहाल ढाई करोड़ रुपए की लागत से बने जल जीवन मिशन का घर घर नलजल योजना एक मात्र शौभा का बस्तु बनकर रह गया है। लोगों योजना चालु करने हेतु उपायुक्त से पुरजोर मांग करते हूं दोषी संवेदक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।