गोमो। आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरूआत नहाय खाय से शुरू होती है और छठव्रतियों को कद्दू भात को खाकर ही शुरुआत किया जाता है। इस पर्व में कद्दू का काफी महत्व होता है। सोमवार को द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा निशुल्क दो क्विंटल कद्दू का वितरण उनके प्रतिष्ठान आशीर्वाद पूजा भंडार में छठव्रतियों के लिए किया गया। ज्ञात हो कि गोमो के सभी लोग जानते हैं कि लगभग 12 वर्षों से यह सेवा उनके द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस अवसर पर टुंडी विधानसभा के नेता अजय कुमार सिंह,अमरनाथ बरनवाल,सत्यम राज, कंचन ,हलधर,अधीर,विशाल,गुड्डू,इत्यादि व्यवसाई भी उपस्थित थे।
द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा छठव्रतियों के बीच कद्दू का वितरण ।
