तीन माह से दिव्यांग व वृद्धावस्था पेंशन धारकों को नहीं आया खाता में पैंशन की राशि

जिला कांग्रेस सचिव राजीव जायसवाल ने झारखंड सीएम से पहले का किया मांग

प्रतिनिधि रामगढ़ 

जिला कांग्रेस सचिव ने  प्रेस रिलीज जारी कर रामगढ़ प्रखंड के सभी पंचायतों में विगत तीन माह से दिव्यांग पैंशन धारियों एंव वृद्धावस्था पेंशन धारकों के बैंक खाते में पैंशन की राशि नहीं आने पर प्रेस रिलीज कर झारखंड सरकार से पहल की पुरजोर मांग किया है। उन्होंने बताया कि 

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसके अंतर्गत वृद्ध जनों विधवा और दिव्यांग जनों को प्रतिमाह₹1000 पेंशन देने की जो सर्वसाधारण सर्वजन पेंशन योजना है जिसका लाभ बुजुर्गों को विधवा महिलाओं को या दिव्यांग जनों को भरपूर मिलता रहा है इस योजना से लाभान्वित होने वाले सभी लोग झारखंड सरकार की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं क्योंकि पिछले 3 महीने से इस योजना की राशि लोगों के खाते में अब तक नहीं आए हैं शायद इसका कारण चुनाव हो सकता है पर अब चुनाव समाप्त हो गए हैं और झारखंड सरकार को यथाशीघ्र इस योजना की राशि लाभवांवित लोगों को जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए क्योंकि बहुत सारे लोग इन पैसों से अपने खाने की दवाई की या अन्य प्रकार की सुविधाओं को प्राप्त करने में राशि का उपयोग करते हैं ऐसे में जब राशि बंद है तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए झारखंड सरकार को यथाशीघ्र इस राशि बैंक खाते में भैजने  की पुरजोर मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment