जाहिद आलम
कोटालपोखर: बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कोटालपोखर स्थित डाकघर की इमारत पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में बड़े खतरे की चेतावनी देते हुऐ नजर आ रहा है।
कोटालपोखर डाकघर की इमारत की जर्जर हालत स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इमारत की दीवारों में दरारें और छीलन साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस जर्जर इमारत में काम करने वाले कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों की जान को खतरा है। उन्होंने अपने डाक विभाग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और इमारत की मरम्मत या पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है।
यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर सभी का ध्यान जाना चाहिए। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लंबे समय से ना तो डाकघर की मरम्मत कराई गई है ना ही किसी दूसरी इमारत का इंतजाम किया गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार डाकघर में कार्यरत कर्मचारियों को मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। ताकि अचानक होने वाले किसी भी आपदा से बचने की बात कही है।