तोपचांची थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना को रोकने की मांग को लेकर जदयू ने दी धरना

दीप नारायण सिंह ने कहा, पुरे झारखंड में सरकार आपके द्वार, पर तोपचांची थाना क्षेत्र में चोर आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है

गोमो। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तोपचांची थाना क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरुद्ध जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह एवं जदयू धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने एक स्वर से तोपचांची थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोकने एवं अब तक पिछले दो माह में जितने भी चोरी की घटनाएं घटी है उसका उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी हो इसके लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग की। धरना को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा है कि पिछले दो माह में तोपचांची थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घटी है। अपराधी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।पुरे झारखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। परंतु, तोपचांची थाना क्षेत्र में चोर आपके द्वार कार्यक्रम हो रहा है। जदयू धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि गांव के लोग अपनी जान – माल की रक्षा के लिए रात जग्गा करने के लिए मजबूर हैं। स्थिति जंगल राज जैसे है। स्थानीय विधायक लुट – खसोट में दिन – रात लगें हुए है। जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर कैसे रोक लगे इससे विधायक जी को कोई लेना-देना नहीं है। स्थानीय पुलिस से एक भी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो पा रहा है। और ना ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी हो पाई है। हम कह सकते हैं कि तोपचांची थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गया हैं। जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप ने कहा कि ऐसा लगता है कि तोपचांची पुलिस पस्त है और अपराधी मस्त है। ऐसी स्थिति में जदयू पार्टी चुप नहीं रह सकता है। एक दिवसीय धरना के माध्यम से जदयू पार्टी एवं यूथ फोर्स संगठन मांग करती है कि गांव में वर्तमान समय में भय का जो माहौल बना है, उसमें सुधार करते हुए चोरी की घटनाओं में रोक लगाई जाए और अपराधियों को धर – पकड़ के लिए जिला पुलिस – प्रशासन द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाए। इस दौरान पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी, तोपचांची से मिलकर वरिय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। धरना का संचालन सुरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव दास ने किया।‌ इस दौरान जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी,जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जदयू जिला महासचिव संजय दे,जदयू नेता तारा बाबू, फुलचंद दास, इम्तियाज खान,अमित दास, सीता देवी, अंजू देवी, सुखिया देवी,काजल देवी,संजय पांडेय, भागिरथ सिंह,अमित दास,मिट्ठू रजवार, भागवत पांडेय, बैजनाथ ठाकुर, विनय सिंह, बिनोद कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment