धर्माबांध : नामजद आरोपियों के घर में ढोल नगाड़ा बाजा कर इश्तेहार चिपकाया

कतरास न्यूज़ :- धर्माबांध ओपी क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय में आगजनी और बाघमारा एसडीपीओ पर हमले के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपियों के घर के दरवाजे में ढोल नगाड़ा बाजा कर इश्तेहार चिपकाया गया.पुलिस ने सूर्याडीह, बाबुडीह, ऊपर देवघरा में अभियुक्त के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस की इस कारवाई से आरोपियों में हड़कंप मची हुई. धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि फागू सिंह,मनोज सिंह ,राजेंद्र सिंह,प्रकाश सिंह,मंतोष सिंह,पप्पू सिंह,निर्मल सिंह,मिथुन सिंह,गंगाधर सिंह,अनिल रजवार,कमलेश रवानी,हरिबोल रजवार आदि 14 आरोपियों के दरवाजे में इश्तेहार चिपकाया गया है.आरोपी एक महीने में उपस्थित नही होता या न्यायालय से बेल नही लेता है,तो न्यायालय से कुड़की जब्ती का नोटिस लिया जाएगा.मौके पर मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार,सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पाल मौजूद थे.

Related posts

Leave a Comment