धनबाद बीआईटी सिंदरी कैंपस बना रणक्षेत्र, छात्रों ने हुड़दंगबाजी और मारपीट कर जमकर मचाया उत्पात

धनबाद : बीआईटी सिंदरी कैंपस सोमवार देर रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. छात्रों ने बीआईटी कैंपस के अंदर जमकर उत्पात मचाया.छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट वाले छात्रों के साथ जमकर मारपीट की. हमले में लाठी- डंडे, हॉकी, रॉड और ईंटों से हमला किया गया है. जब जूनियर छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी मिली को वे भी वाहन लेकर बीआईटी पहुंचे. इस दौरान सीनियर छात्रों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे छात्रों को हिरासत में लिया है.इस घटना को लेकर सामने आए वीडियो में यह सामने आया है कि छात्रों के द्वारा संस्थान में तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने हॉस्टल के कमरों में घुसकर छात्रों को निशाना बनाया. इस दौरान छात्र जबरदस्ती कमरे में घुसे और अन्य छात्रों के साथ मारपीट की.इस मारपीट की घटना से डरे सहमे छात्र, रात में ही कैंपस छोड़कर भाग गए. उन्होंने बाहर निकलकर छुपकर अपनी जान बचाई है. इस घटना में कई छात्र घायल हुए हैं जबकि कई छात्र हॉस्टल छोड़कर अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.’बीआईटी सिंदरी में छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामला शांत है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है’. -आशुतोष कुमार सत्यम, एसडीपीओ, सिंदरी.

Related posts

Leave a Comment