धनबाद: कार में बैठे मासूम को ले भागने की कोशिश, गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीटा, गिरफ्तार

धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दिनदहाड़े कार में बैठे मासूम को ले भागने की कोशिश की. पुलिस लाइन रोड ISM के पास घटी इस घटना में भीड़ ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दीपुलिस ने समय पर पहुंचकर आरोपी को भीड़ से बचाया और गिरफ्तार कर थाने ले गई.घटना के वक्त मटकुरिया निवासी अंकिता सिंह अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं. कार उनके देवर चला रहे थे. वह पास की एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग शॉप पर रुके थे. इस दौरान अंकिता शॉप में थीं. उनका बेटा कार से बाहर आया और फिर वापस कार में चला गया. वहां उसकी दादी पहले से बैठी थीं.तभी अचानक एक अज्ञात युवक आया और कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर हैंड ब्रेक हटाया, जिससे कार को भगाने की कोशिश की जा सके. लेकिन कार में बैठी बच्चे की दादी ने तुरंत शोर मचाया और युवक को पीटना शुरू किया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया.भीड़ ने आरोपी की जमकर लात-घूंसों से पिटाई की. सूचना पर सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया. युवक की पहचान रोहित के रूप में हुई है. आरोपी को बच्चा अपहरण की कोशिश के तहत गिरफ्तार किया गया है.*मामले में पुलिस ने कही ये बात*सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया व्यक्ति कार की सीट पर बैठा था और हैंड ब्रेक खोलकर भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया. व्यक्ति को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. बच्चे की मां ने अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Related posts

Leave a Comment