बोकारो : बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव में धार्मिक आस्था और कला का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, यहां 51 फीट ऊंची बजरंगबली की भव्य सुनहरी प्रतिमा तैयार की गई है, जो बोकारो जिले की अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक है. इस प्रतिमा की सुंदरता इतनी है कि यह 2 किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती है और श्रद्धालु यहां दूर-दूर से दर्शन करने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए विशेष रूप से यहां पहुंच रहे हैं.हनुमान जी की इस प्रतिमा का प्रमुख आकर्षण उनकी गदा है, जो करीब 30 फीट ऊंची है ,और गदा पर कारीगरों द्वारा बेहतरीन नक्काशी और उत्कृष्ट कारीगरी की गई है, जो इसे अद्भुत बनाती है. इसके अलावा हनुमान जी के हाथों में भगवान श्री राम का नाम और उनकी चमकीली आंखें हर श्रद्धालु के मन में उमंग और उत्साह भर देती हैं और यहां पहुंचते ही लोगों को भक्ति और आस्था का ऐसा एहसास होता है कि मानो हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त हो रही हो.*भक्ति और आस्था का ऐसा एहसास*हनुमान जी के भव्य प्रतिमा का निर्माण उड़ीसा के समलेश्वरी आर्ट ग्रुप के 60 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है इस प्रतिमा का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो ने कोरोना से मुक्ति पाकर स्थापित किया था, लेकिन उनके देहांत के बाद उनके बेटे राजू महतो और और स्थानीय समाजसेवी और ग्रामीणों के सहयोग से इस मूर्ति का निर्माण कार्य किया जा रहा है .बचपन में पोलियो; उधार के धनुष से की प्रैक्टिस! अब नेशनल चैंपियनशिप का हिस्सा..कारीगर लक्ष्मण ने न्यूज़ फास्ट को जानकारी देते हुए बताया कि की प्रतिमा का काम लगभग पूरा हो चुका है. बस फ्लोरिंग और सौंदर्य का काम बाकी है, जो की 15 दिनों के अंदर तैयार हो जाएगा. वहीं मूर्ति निर्माण को लेकर लक्ष्मण ने बताया कि इस इस मूर्ति के निर्माण में सीमेंट, बालू, छड़ के अलावा मॉडर्न इंजीनियरिंग शामिल ह, जो इससे भव्य बनती है और इसके निर्माण में लगभग 1 करोड़ रुपए कि लागत आई है.वहीं तेलो के स्थानीय निवासी महादेव ने कहा कि यह प्रतिमा पूरे बोकारो जिले में सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति है, जो उनके लिए गर्व की बात है. इससे तेलो गांव का नाम दूर-दूर तक प्रसिद्ध होगा और भविष्य में स्थान दार्शनिक स्थल के रूप में विकसित होगा और यहां दूर-दराज के श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे.
Related posts
-
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव, 8 को रिजल्ट
नई दिल्ली : दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव, 8 को रिजल्ट; पूरा शेड्यूलDelhi Election... -
रोजगार की गारंटी हो न हो! लेकिन भ्रष्टाचार की पूरी गारंटी है
शुभम सौरभ गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा। सरकार की ये योजना भ्रष्टाचार... -
हरिना-गोमो मार्ग पर रफ़्तार के कहर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
बाघमारा, रफ़्तार का कहर हरिना-गोमो मुख्य मार्ग पर नववर्ष के अंतिम दिन मंगलवार की अहले सुबह...