दुमका (सुधांशु शेखर): सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत राजबाँध पंचायत के उपरमुर्गाथली से दो किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ पर स्थित अमलागड़िया गॉव में उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा विकास योजनाओं की समीक्षा ग्रामीणों के साथ किया गया। समीक्षा के दौरान उपरमुर्गाथली से दो किलोमीटर पहाड़ पर स्थित अमलागड़िया गाँव तक पीसीसी पथ बनाने का निर्णय लिया गया। पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जलमीनार स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मनरेगा के अधीन एक डोभा भी बनाने का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के दौरान उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमलागड़िया गाँव के एक निजी घर में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र चलाया जा रहा है। उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। अमलागड़िया गाँव में संचालित एक प्राथमिक विद्यालय को भी मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया, ताकि मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन इस विद्यालय के एक कमरे में किया जा सके। इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना के तहत मुख्यमंत्री मातृ बंधना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आपूर्ति शाखा के तहत राशन कार्ड और अनाज का वितरण तथा सर्वजन पेंशन और मनरेगा की भी समीक्षा किया गया ।
समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, दुमका, सहायक अभियंता, मनरेगा दुमका, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, जेएसएलपीएस के बीपीएम, प्रखण्ड समन्वयक पंचायत के मुखिया के अतिरिक्त काफी संख्या में गाँव के ग्रामीण उपस्थित थे ।