पूरा पाकुड़ जिला सौहार्दपूर्ण वातावरण में है, अगर कोई अफवाह फैलता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी – उपयुक्त पाकुड़विधि व्यवस्था को कोई भी बिगड़ने का प्रयास करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा, अफवाह फैलाने वाले जल्द गिरफ्त में होंगे होगी सख्त करवाई-पुलिस अधीक्षक पाकुड़हिरणपुर (पाकुड़ ) बीते गुरुवार रात को पाकुड़ मुख्यालय में अफवाह के मद्दे नजर जिला प्रशासन मुस्तैद है। अफवाह के उपरांत रात से ही उपयुक्त पाकुड़ एवं पुलिस अधीक्षक सदलबल पूरे नगर का भ्रमण कर अफवाह के प्रति लोगों को ध्यान न देने का अपील किया । इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर को हिरणपुर प्रखंड का भी भ्रमण करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा उपयुक्त पाकुड़ एवं पुलिस अधीक्षक ने किया।उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा अफवाह फैलाने वाले जल्द गिरफ्त में होंगे और सबके सामने आएंगे।जिला के विधि व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उपयुक्त मनीष कुमार ने कहे पूरा जिला शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में है , इन्होंने जिले वासियों से किसी भी प्रकार केअफवाह एवं विवाद पर ध्यान ना देनें, और तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहे , उपायुक्त ने कहे अगर सोशल मीडिया में ऐसा कोई मैसेज आता तो उसे फॉरवर्ड ना करें और तुरंत इनफॉरमेशन करें,कोई अफवाह फैलता है तो उसपर कड़ी से कड़ी से करवाई होगी, पाकुड़ जिला शांतिपूर्ण है और शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे। जिले में रीमर फैलाई गई, जो असत्य पाया गया। जिला प्रशासन मुस्तादी के साथ सभी प्रखंड पदाधिकारी के साथ काम कर रही है। अफवाह पर ध्यान न दे, तथा सक्त निर्देश दिए की, अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति पर होगी सख्त कार्रवाई, वैसे व्यक्ति जल्दी आएंगे सामने।वहीं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया की प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है , बीते रात कुछ अफवाहें उड़ाई गई थी , इसके मद्धे नजर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है,कहा हम लोग पूरी तरह से मुस्तैद हैं, कुछ मनचले लोग हैं जो शांति भंग करने का प्रयास करते हैं, कहीं किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है आमजन सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। इन्होंने कहा कि हर जगह पुलिस प्रशासन तैनात है, इन्होंने आगाह किया कि कहीं से भी किसी भी प्रकार का भ्रामक खबर मिलती है तो उसे फॉरवर्ड ना करें, किसी भी पदाधिकारी को इसकी सूचना दें और सत्यापन जरूर करें। इन्होंने कहा किसी भी हालत में कानून को अपने हाथ में ना ले, अगर कोई अफवाह फैलता है तो शक्ति से कार्रवाई करेंगे। मौके पर हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार आदि थे।
विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया हिरणपुर प्रखंड का भ्रमण
