देवघर संवादाता:देवघर के नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी मोहल्ले में एक सफेद रंग की आई 10 कार से 9 पेटी शराब बरामद की गयी है। शराब की इस खेप को बिहार भेजे जाने की तैयारी थी। इस संबंध में नगर थाना में वाहन मालिक और ड्राइवर पर एफआइआर दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि नगर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर कार में लदे शराब की इस खेप को पकड़ा गया है। कार में अधिवक्ता का स्टिकर लगा हुआ है और रजिस्ट्रेशन नंबर DL2CAE-9844 अंकित है। कार में विभिन्न ब्रांड का 9 पेटी शराब रखा हुआ था। इस संबंध में नगर थाना में आरोपियों पर भादवि की धारा 419, 420, 272, 273 एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 47-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
