देवघर पुलिस ने 28 दिसंबर 2022 को जसीडीह थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले का खुलासा करते हुए 3 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए हैंl देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 दिसंबर 2022 को देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव निवासी दीपक कुमार मिश्रा बैंक से 4 लाख रुपए निकालकर अपने घर जा रहे थे।इसी क्रम में एक व्यक्ति के द्वारा रोहिणी के समीप इनसे लूटपाट की गई थी, और 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे..
देवघर पुलिस ने कोढ़ा गैंग का उद्भेदन करते हुए लूटकांड के लाखों रूपए किए बरामद, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
