झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जोनल को-ऑर्डिनेटर, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने पथ निर्माण विभाग के माननीय मंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का ध्यान बंता-राहे-बुंडू पथ की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और सरकारी पैसा का दुरूपयोग का जीता-जागता उदाहरण बंता-राहे-बुंडू पथ है।
वर्ष 2016-17 में पथ की कुल लंबाई 33 किमी में से 19 किमी का मरम्मति कार्य 32 लाख 70 हजार रूपया खर्च कर किया गया। पुनः इस पथ का निर्माण कार्य वर्ष 2018-19 में किमी 0 से 33 तक कार्य 11 करोड 60 लाख 50 हजार की लागत से शुरू किया गया। किये गये कार्य के एवज में आठ करोड 50 लाख का भुगतान संवेदक को कर दिया गया। वर्तमान वित्त वर्ष का कार्यकाल अभी पूरा भी नहीं हुआ है और सड़क कई स्थानों पर पूरी तरह से टूट चुकी है, पिछले दिनों कई दुर्घटनाएंे भी हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
पूर्व विधायक श्री केशव महतो कमलेश ने कहा कि सड़क की गुणवता का यदि यही हाल रहा तो विकास की परिकल्पना करना बेईमानी होगी। उन्होंने विभागीय मंत्री से बंता-राहे-बुंडू पथ के निर्माण में लगे अभियंता एवं अधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की तथा गुणवता की जांच कर टूटे हुए सड़कों का पुनः निर्माण कराने की मांग की है।