कंपनी के उपर चोरी एवं फोरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो- दीप नारायण सिंह
गोमो। 9 जनवरी 2025 को किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने तोपचांची सीओ को पत्र लिखकर कहा है कि “पूर्व – मध्य रेलवे” धनबाद डिविजन में DFCCIL द्वारा रेल चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य को निचितपुर से गोमो स्टेशन तक ARSS कंपनी कर रही है। लोगों ने मुझे जानकारी दी है कि ARSS कंपनी के दीपक कुमार एवं दिनेश रजक द्वारा तोपचांची अंचल के सरकारी जमीन,मौजा – करनागोड़ा, मौजा नंबर – 130, खाता नंबर -36,प्लोट नंबर -222 से लगभग 5 लाख वर्ग फिट मिट्टी की चोरी एवं दर्जनों ताड़ और पलाश का पेड़ काट लिया गया है। इस मिट्टी को चोरी कर रेलवे चौड़ीकरण कार्य में लगाया गया है। जिसका मुल्य लगभग करोड़ों में है। जानकारी के अनुसार जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो कंपनी के दीपक कुमार एवं दिनेश रजक ने लोगों को डरा – धमका कर झुठा मुकदमा में फंसाने का भय दिखाकर लोगों को चुप करवा दिया। और रात के अंधेरे में मिट्टी एवं दर्जनों ताड़ और पलाश का पेड़ की कटाई कर दी। इस प्रकार से ARSS कंपनी के दीपक कुमार एवं दिनेश रजक ने गेर कानूनी ढंग से झारखंड सरकार की जमीन से मिट्टी चोरी करने एवं पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाते हुए दर्जनों ताड़ और पलाश का पेड़ को काटने का काम किया है। जो सरासर गेर कानूनी है। श्री सिंह ने कंपनी के उपर चोरी एवं फोरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। साथ ही साथ श्री सिंह ने कहा कि अगर कंपनी के उपर मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।