गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने वरिय पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को पत्र लिखकर तोपचांची थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना को रोकने की मांग की। और चोरी की घटनाएं नहीं रुकने पर आंदोलन करने की बात कही है। श्री सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि पिछले 1 महीने में तोपचांची थाना क्षेत्र में लगभग 10 से अधिक चोरी की घटनाएं घटी है। परंतु तोपचांची पुलिस एक भी घटना की उद्भेदन नहीं कर पाई। और ना ही घटना में शामिल किसी अपराधी को गिरफ्तार कर पाई है। तोपचांची थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गया हैं। पुलिस लुट – खसोट में मस्त है और गांव के लोग चोरों के आगे पोस्ट हैं । ग्रामीणों का भरोसा स्थानीय पुलिस प्रशासन से दिन प्रतिदिन उठता जा रहा है। मजबूर हो कर गांव के लोग अपने संपत्ति को बचाने के लिए गांव में रत जग्गा कर रहे हैं। श्री सिंह ने वरिय पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द टास्क फोर्स गठित कर चोरी की घटना को रोकने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अन्यथा लोकहित में पार्टी ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एवं पुलिस को अपने कर्तव्य बोध कराने हेतु जदयू पार्टी 4 सितंबर 2024 बुधवार को तोपचांची थाना के समक्ष आक्रोश मार्च के साथ एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन करेगी। इस दौरान जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जदयू नेता तारा बाबू, आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की दी स्वीकृति।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित कई योजनाओं सहित सैकड़ों... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...