गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने बृहस्पतिवार को गजलीटांड खान हादसे की 29 वीं बरसी पर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1995 में बीसीसीएल की लापरवाही के कारण गजलीटांड के हादसे में 64 कोयला श्रमिक शहीद हो गए थे। वैसे तमाम शहीद श्रमिकों को श्रद्धा – सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देता हूं। श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन बीसीसीएल के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज है। जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जदयू टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, गौतम कुमार पाण्डेय, सलीम खान,सपन दुबे,निल मनी मिश्रा, प्रिंस कुमार सिंह, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...