गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने नेरौ पंचायत अंतर्गत रणटांड शिव मंदिर में बृहस्पतिवार को कलश दान किया। कलश दान दीप नारायण सिंह के ओर से यूथ फोर्स के केंद्रीय सचिव सुरज कुमार सिंह एवं जदयू टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह ने पितल का कलश को विधि – विधान के साथ पुजा – अर्चना कर शिव मंदिर के गुम्बज पर स्थापित किया। इस दौरान विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार से माहोल भक्तिमय हो गया। बताते चलें कि रणटांड में भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर जदयू नेता तारा बाबू, सपन दुबे, प्रदीप कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।
दीप नारायण सिंह ने रणंटांड शिव मंदिर में किया कलश दान।
