गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह केआईएमपी के केन्द्रीय सचिव दीप नारायण सिंह ने बीसीसीएल ब्लॉक -2 महाप्रबंधक अनूप राय से मुलाकात की। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने महाप्रबंधक से विस्थापन, नियोजन, मुआवजा एवं मजदूरों से संबंधित विषयों पर चर्चा की। श्री सिंह ने वार्ता के दौरान जयरामडीह, रायबस्ती से संबोधित रैयतों को नियोजन एवं मुआवजा जल्द से जल्द देने की बात कही। साथ ही साथ आउटसोर्सिंग कंपनीयों में 75 प्रतिशत स्थानीय एवं प्रभावित लोगों को नियोजन देने का मांग किया। जिसपर जीएम श्री राय ने सहमति जताते हुए सार्थक पहल करने की बात कही । वार्ता के दौरान जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष सह केआईएमपी के क्षेत्रीय सचिव गोपाल चन्द्र गोप, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, कृष्ण कांत पाण्डेय, पंकज सिंह, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित थे।
