गोमो। रेल नगरी गोमो के लोको बाजार मस्जिद गली में 9 कुल के मौके पर हजरत ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलैहे की याद में उनके चाहने वालों की ओर से हर साल की तरह इस साल भी बुधवार को नौ कुल शरीफ का आयोजन किया गया। इस दौरान नातखानी, मिलाद शरीफ सहित फतेहा खानी एवं लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ख्वाजा गरीब नवाज के अजमते बयान किया गया। साथ ही देश में अमन व शांति के लिए दुवाएं मांगी गई।मौके पर मौलाना अयूब साहेब, यूनिस अंसारी, खालिद अंसारी, सोनू खान, शमीम अहमद, हसीब अंसारी, मोहम्मद अल्ताफ, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
गोमो में नौ कुल के मौके पर देग फतेहा का हुआ आयोजन।
