डी नोबिली स्कूल के पहले बैच ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन – 100% परिणाम

गोमो। डी नोबिली स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है की विद्यालय के कक्षा 10 के पहले बैच ने ICSE बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100% परिणाम प्राप्त किया है। CISCE द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 29 छात्रों ने भाग लिया एवं सभी छात्र सफल घोषित किए गए।इस प्रथम बैच में 29 में से 13 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए है, जो कि उनकी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रत्यक्ष प्रमाण है।इस बैच के टॉपर भावेश बिसु है जिन्होंने 92.4% अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि अपने माता-पिता का सिर भी गर्व से ऊँचा कर दिया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य फॉ. जेम्स थरानिएल ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि “यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और विद्यालय के शैक्षणिक माहौल का परिणाम है। यह केवल एक शुरुआत है- हमारे छात्रों का भविष्य और भी उज्जवल है।”विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सि० उर्मिला खाखा, समस्त शिक्षकगण एवं सभी स्टाफ विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।डी नोबिली स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर है, और यह उपलब्धि उसी का प्रमाण है।

Related posts

Leave a Comment