हजारीबाग। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय हजारीबाग में शुक्रवार को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। आज के रोजगार मेला में जिला परिषद अध्यक्ष, हजारीबाग उमेश प्रसाद मेहता उपस्थित हुए।
सहायक निदेशक (नियोजन) हजारीबाग निशि कान्त मिश्र ने जिला परिषद अध्यक्ष हजारीबाग के उमेश कुमार मेहता द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं आवेदकों / आवेदिकाओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं के संबंध में आंगतुक, बेरोजगार आवेदकों तथा उपस्थित नियोजकों को अवगत कराया।
जिला परिषद अध्यक्ष ने स्थानीय आवेदकों को नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु प्रखण्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में निबंधन शिविर,भर्ती कैम्प एवं रोजगार मेला संबंधित आयोजन में शामिल होने की अपील की तथा मेला में उपस्थित नियोजक को यह भी निर्देशित किया की स्थानीय नियोजन नीति के तहत अधिनियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्र में बहुत से शिक्षित बेरोजगार आवेदक आते है जिनको सरकार द्वारा संचालित नियोजन नीति के संदर्भ में जानकारी नहीं है। इसके लिए प्रखण्ड स्तर पर निबंधन शिविर, भर्ती कैम्प एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाय साथ ही उन्होंने आवेदकों से नियोजनालय में संचालित पुस्तकालय में प्रतियोगिताओं से संबंधित पुस्तके एवं मैगजीन, समाचार पत्र उपलब्ध है उसका उपयोग करने की सीख दी।
जिला परिषद अध्यक्ष, सहायक निदेशक (नियोजन) हजारीबाग, नियोजन पदाधिकारी एवं नियोजन पदाधिकारी,धनबाद द्वारा कुछ आवेदकों का चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। ज्योत्सना दास, नियोजन पदाधिकारी, हजारीबाग के द्वारा धन्यवाद ज्ञापान करते हुए मेला की समाप्ति की गई। इस रोजगार मेला में 17 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग 850 आवेदको ने भाग लिया।
जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा अंतिम रूप से चयनित 449 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया। इस अवसर पर ज्योत्सना दास, नियोजन पदाधिकारी हजारीबाग, आन्नद कुमार नियोजन पदाधिकारी,धनबाद, सुरेन्द्र प्रसाद, बिनोद कुमार सिंह, संतोल कुमार, सतीश श्रीवास्तव, मो० शाहीद अन्सारी, अरुण कुमार सिंह, श्यामलाल राम, सरदार सतीश, प्रमोद वेदिया एवं अन्य कर्मचारियो की सहभागिता रही।