धनबाद : नालसा एवं झालसा द्वारा शुरू किए गए परियोजना (साथी ) के क्रियान्वयन के लिए डालसा चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है टीम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला बाल सुरक्षा पदाधिकारी साधना कुमारी, मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव कुमार सिंह, आधार यूआईडी अमित कुमार सिंह , प्रदीप कुमार , सहायक लीगल डिफेंस काउंसिल के सदस्य तथा पारा लीगल वॉलंटियर को शामिल किया गया है।परियोजना साथी के सही क्रियान्वयन के लिए डालसा। के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने शनिवार को टीम के सदस्यों के साथ एक बैठक की। बैठक में अवर न्यायाधीश सह सचिव ने बताया कि टीम जिले में रह रहे अनाथ बच्चों को चिन्हित करेगी तत्पश्चात् उनका आधार कार्ड बनवाया जाएगा जिसके बाद उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, कि कार्यवाही की जाएगी ताकि वो बच्चे वे समाज के मुख्यधारा के साथ जुड़ सकें और खुद को बेसहारा न समझें।मीडिया से बातचीत करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि साथी परियोजना के तहत गरीब ,लाचार बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) द्वारा साथी परियोजना लॉन्च किया गया है जिसके तहत धनबाद जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायत में रह रहे अनाथ बच्चों,शेल्टर होम एवं सड़क किनारे रह रहे बच्चों को आधार कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाएं जैसे राशन कार्ड स्पॉन्सरशिप स्कीम आदि जोड़ने के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। परियोजना को सार्थक बनाने के लिए परियोजना की सभी पहलुओं पर चर्चा परिचर्चा किया गया । टीम को निर्देशित किया गया है कि आज से ही इस परियोजना के तहत बच्चों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि डालसा धनबाद की टिम के द्वारा उन बच्चों को राहत पहुंचाई जा सके ।
अनाथ बच्चों की ओर डालसा ने बढाया हाथ , आधार कार्ड व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बनी टीम
