सुनील कुमार दास आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता पत्थलगड़ा
पत्थलगड़ा: भीषण गर्मी में दूर दराज से लोग बैंक ऑफ इंडिया नावाडीह शाखा पहुंचते हैं। ऐसे में लापरवाह कर्मियों के मनमानी रवैये के कारण बैंक ग्राहक परेशान हो रहे हैं। जब खाताधारक पासबुक को चेक कराने और पासबुक को अपटूडेट कराने पहुंचते हैं तो उन्हें लाइन में लगाने के बाद वापस लौटा दिया जाता है। बराबर बहाना बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं वहीं चेहरा देखकर कुछ लोगों का काम आसानी से हो जा रहा है। जबकि सीधे साधे ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यहां कार्यरत एक कर्मी की करतूत से बैंक ग्राहक नाराज हैं जिसकी शिकायत को लेकर ग्राहकों ने बैंक संबंधित अधिकारियों से मिलकर लिखित आवेदन देकर लापरवाह दूर व्यवहार करने वाले बैंक कर्मी को हटाने की मांग करेंगे।