एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोल परियोजना में अपराधियों ने जमकर मचाया उत्पात, फायरिंग के बाद वाहनों में लगाई आग

तौफीक अंसारी आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता केरेडारी

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चट्टीबरियातू कोल परियोजना में ओबी हटाने का कार्य कर रही टायकून कंपनी में अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया। अपराधियों ने वर्करों को जान से मारने की धमकी देते हुवे कंपनी के वर्क शॉप में खड़े ग्रेडर मशीन वा वल्चो हाइवा एपी 26 टीएफ 6053 में आग लगा दिया। इस घटना में ग्रेडर मशीन पूरी तरह से जल कर राख हो गया। वही वल्वो हाइवा को ड्राइवरों के सूझ बूझ से जलने से बचा लिया गया। घटना 26 जुलाई रात्रि 2.15 बजे की हैं। घटना के सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई हैं। आगजनी की घटना की जिम्मेवारी बीकेएस तिवारी गिरोह ने लिखित पर्चा छोड़ कर लिया हैं। पर्चा में संगठन ने ट्रांसपोर्टरो, कंपनियों को संगठन से मिल कर काम करने का चेतावनी दिया गया है।

घटना के संबंध वर्करों ने बताया की शुक्रवार रात्रि 8 से 10 हथियार से लैस अपराधी सिविल ड्रेस में टायकून कंपनी के वर्क शॉप में पहुंचे। हथियार को लहराते हुवे 4 राउंड फायरिंग कर वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दिये। और खड़े वाहन में आग लगा दिये। अपराधी जाते हुवे कोल कंपनी को मिल कर काम करने का चेतावनी देते हुवे पर्चा छोड़कर भाग निकले। सभी अपराधी पैदल वर्क शॉप में पहुंचे थे।

छोड़े गए पर्चा में अपराधियों ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए हजारीबाग जिले में संचालित सभी कोल माइंस एवं कोल ट्रांसपोर्ट कंपनीयों को मैनेज करके काम करने की धमकी दिया है एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दलाली करने पर अंजाम भुगतने का भी धमकी दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment