पलामू: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र मे शिवालय नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है. इस घटना में शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक कर्मी जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल रेफर कर दिया. घायल कर्मी पेशे से ठेकेदार है जो कंपनी के लिए मजदूर मुहैया कराता है, उनका नाम शिवजी दास है जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है,शिवजी दास के पैर में गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल नेशनल हाइवे 98 पर फोरलेन का काम शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है.
पिपरा थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी का साइट और कार्यालय है.मंगलवार को बाइक सवार आरोपि पहुंचे थे और अंधाधुंध फायरिंग की. इसी फायरिंग की घटना में एक कर्मी को पैर में गोली लगी है. पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रंगदारी या लेवी के लिए बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
जिस इलाके में यह घटना हुई है वह अति नक्सल प्रभावित इलाका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.पुलिस ने नेशनल हाईवे 98 को सील कर दिया है और बाइक सवार आरोपियों की तलाश की जा रही।