- चतरा एसपी कि करवाई थाना प्रभारी और दरोगा हुए सस्पेंड
संवाददाता प्रवीण कुमार चतरा
चतरा: जिले के वशिष्ठ नगर थाना जोरी में रिश्वतखोरी को लेकर चतरा एसपी विकाश पाण्डेय ने बड़ी कारवाई कि उल्लेखनीय है कि हंटरगंज की प्रमुख ममता कुमारी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए आवेदन के बाद यह कदम उठाया गया है। ममता कुमारी ने एसपी को शिकायत में आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी और पुलिस अवर निरीक्षक भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं आरोप में उन्होंने ये बताया था कि एक गाड़ी मोरैनवा मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके लिए सन्हा दर्ज करने को लेकर थाना प्रभारी और दरोगा तीस हजार का रिश्वत मांग रहे है बता दें कि शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। जिसके बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार और सब इंस्पेक्टर अभय कुमार को दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस महकमे में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है, और इसे एसपी की निष्ठा और कठोरता के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है