प्रतिनिधि रामगढ़रामगढ़ और सरैयाहाट प्रख़ंड को जोड़ने वाली पुल जरहरिया नदी निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा सवा चार करोड़ की लागत से बनाये जा रहे जरहरिया हल्दिया नदी में पुल निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है । सरकारी स्टीमेट से काम नहीं हो रहा है। निर्माण कार्य में लोकल नदी से मिटी , कंकड़ युक्त घटिया अबैध बालू धरल्ले से लगाया जा रहे हैं। रामगढ़ के अमरपुर पंचायत के भंडारों नदी घाटों तथा जरमुंडी प्रख़ंड से मोतिहारा नदी घाटों से अबैघ बालु से पुल निर्माण धरल्ले से किया जा रहा है।एक माह पुर्व पुल पर के पीलर के निर्माण में लोकल बालु डालने तथा घटिया काम करने पर कांजो और कमारचक के दर्जनों लोगों ने काम बंद कर इसका विरोध किया था बाद में निर्माण कार्य में पुनः गलती नहीं करने पर ग्रामीणों ने काम करने की इजाजत दिया दिया । लेकिन संवेदक द्वारा योजना स्थानीय बिचोलिए को पेटीकान्टेकट में देकर फिर से गलती दोहराने लगे हैं।मजे की बात यह है कि सवा चार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे जरहरिया नदी पुल निर्माण में विभाग की और पचास प्रतिशत काम होने के बाबजूद योजना स्टीमेट अब तक कार्य स्थल में नहीं लगाया गया है। जिसके कारण लोगों को हो रहे काम की जानकारी नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों ने दुमका डीसी तथा जामा विधायक सीता सोरेन से योजना में किये जा रहे अनियमितता की जांच की पुरजोर मांग किया है।वहीं विशेष प्रमंडल दुमका के विभागीय जेई अनवर आलम ने बताया कि कार्य में किये जा रहे अनियमितता की जांच होगी,तथा जल्द ही योजना स्थल में योजना स्टीमेट बोर्ड लगाया जायेगा। बहरहाल बिना स्टीमेट बोर्ड लगाये योजना निर्माण में घोर अनियमितता जारी है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...