गोमो। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोमो के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है और झारखंड बिजली वितरण निगम के आदेशानुसार 10 नवंबर दिन रविवार को पूर्वाह्न 10 : 30 बजे को एक मुश्त व्याज माफी योजना ( OTS ) के तहत तोपचांची चौक के समीप कैंप लगाया जायेगा। इच्छुक उपभोक्ता अपना बिल जमा कर इस योजना का लाभ उठाएं। सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के लाभुक उपभोक्ताओं को कैंप में जाकर बिजली बिल जमा कर योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंता वि0 आ0 अवर प्रमंडल गोमो के द्वारा दी गई है।
झारखंड बिजली वितरण निगम के एक मुश्त ब्याज माफी योजना का उपभोक्ता लाभ उठाएं।
