प्रतिनिधि रामगढ़
बालविकास परियोजना एंव मनरेगा मद से लगभग 6.50 लाख की लागत से बनने वाली आंगनबाड़ी केंद्र भवन भालसुमर पंचायत के करुवाकिता में विगत छः बरसों से खटाई में है ।वहीं पदाधिकारी के मिलीभगत से बिचोलिया आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण मद से लाखों रुपये निकासी कर भवन को विगत छः वर्षों से अधूरा छोड़ दिया है।अब गांव कि महिलाएं निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र कै दिवाल पर गोबर के गोयठा ठोक रही है। विभागीय पदाधिकारी के उदासीन रवैया से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर खुली मैदान में चिलचिलाती धूप ,ठंड,और बरसात में पठन पाठन के लिए छोटे छोटे माषुम बच्चे विवश हैं ।
लेकिन पदाधिकारी को छोटे छोटे बच्चे को पठन पाठन में हो रही परेशानियों से कुछ लेना देना नहीं रह गया है और पदाधिकारी द्वारा बिचौलिए पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।वहीं स्थानीय लोगों नै उपायुक्त से पहले की पुरजोर मांग करते हुए विगत छः बरसों से अधुरे आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण को पुर्ण कराने की पुरजोर मांग किया है।