कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की

कांग्रेस ने देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख राज बब्बर की सीट बदल दी गई है. राज बब्बर 2014 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से उम्मीदवार थे. इस बार पार्टी ने उन्हें फतेहपुर सीकरी से उतारा है. अब मुरादाबाद सीट से शायर इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ेंगे. यूपी की बिजनौर सीट से इंद्रा भट्‌टी की जगह नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दिया गया है. मेरठ में तैनात रहीं आईआरएस अफसर प्रीता हरित को आगरा से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और विक्रमादित्य सिंह का भी नाम है. विक्रमादित्य सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री करन सिंह के बेटे हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. रेणुका चौधरी तेलंगाना के खम्मम सीट से चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से 9, तमिलनाडु से 8, छत्तीसगढ़ से 4, जम्मू-कश्मीर से 3, महाराष्ट से 5, ओडिशा से 2, तेलंगाना से 1, त्रिपुरा से 2 और पुडुचेरी से 1 उम्मीदवार की घोषणा की है.

पार्टी ने देर रात ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की. आपको बता दें कि 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं चार राज्यों में भी इसी दौरान विधानसभा के लिए चुनाव होंगे.

Related posts

Leave a Comment