इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद टिकैत एवं शेख भिखारी ने अग्रणी भूमिका निभाई तथा अंग्रेजों से जान की बाजी लगाकर उनसे लोहा लिया और देश को अंग्रेजों की जुल्म से मुक्ति दिलाई। उन्होंने शहीदों के किये गए कार्यांें की चर्चा करते हुए कहा कि उन दोनों शहीदों को चुटूपालु घाटी में फांसी दे दी गयी शहीद टिकैत एवं शेख भिखारी की कुर्बानी को सदैव याद किया जाता रहेगा।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान, प्रवक्ता राकेश सिन्हा, डॉ0 राकेश किरण महतो, डॉ0 एम0 तौसीफ, मदन मोहन शर्मा, नेली नाथन, निरंजन पासवान, हाजी अख्तर अंसारी, नरेन्द्र कुमार लाल गोपी, जगदीश साहू, अनुकूल मिश्रा, परवेज आलम, बद्री राम, सुरेन राम, गोविन्द सिंह, राहुल पासवान, छोटु सिंह, तारीक अनवर, रामानन्द केशरी, भूषण कुमार सहित अन्य कॉंग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।