विजय सिन्हा,
देवघरः देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि गोड्डा लोकसभा संसदीय सीट के लिए nineteen मई को मतदान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके अलाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बतलाया गया कि अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है।
साथ हीं छुट्टी के दिनों को छोड़कर नाम निर्देशन पत्र प्रतिनिधि जमा कर सकते है। इससे जुड़ी संबंधित सूचना सभी राजनीतिक दलों को भी दे दी गयी है। इसके अलावे उन्होंने बतलाया कि चैथे चरण के चुनाव को लेकर आज twenty two.04.2019 को नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद twenty nine.04.2019 तक नामांकन करने की तिथि निर्धारित है। Secrutiny of nominations 30-04-2019, last date for withdrawal of effort 02-05-2019, मतदान करने की तिथि nineteen.05.2019, मतो की गिनती twenty three.05.2019, Date Beofre that the election Shall be Completed 27-05-2019 होना है।
जिला निर्वान पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि लोकसभा चुनाव, 2019 को लेकर देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 346 भवनों में 460 मतदान केन्द्र बनायें गये है। इसके अलावे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 384 भवनों में 409 मतदान केन्द्र बनायें गये। साथ हीं सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 343 भवनों में 376 मतदान केन्द्र बनायें गये है। इसके अलावा जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 121 भवनों 141 मतदान केन्द्र बनायें गये है। इसके अलावा प्रेस वात्र्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बतलाया गया कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु twenty two महिला मतदान केन्द्र बनवायें गये है। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।