गोमो। अखिल भारतीय किसान सभा तोपचांची अंचल कमेटी के द्वारा किसान सभा तोपचांची अंचल के प्रथम अध्यक्ष कॉमरेड मोही महतो की 9 वीं पुण्यतिथि रामाकुंडा अंचल कार्यालय में मनाई गई। जहां कामरेड मोही महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए मोही महतो अमर रहे मोहि महतो को लाल सलाम के गगनभेदी नारों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए तोपचांची अंचल किसान सभा के जिला प्रभारी सह जनवादी आंदोलन के नेता डॉक्टर मनेंद्र सिंह ने मोही महतो के जन संघर्षों को विस्तार से चर्चा करते हुए शोषण और उत्पीड़न से मुक्ति के लिए तथा हक और अधिकारों की रक्षा के लिए एकमात्र विकल्प जन आंदोलन एवं जन संघर्ष को बताया। इसे तेज करना ही मोही महतो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसे प्रेरणा स्वरूप लेते हुए जन संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया। किसान सभा के धनबाद जिला के संयुक्त सचिव सह रामाकुंडा पंचायत के मुखिया ने कहा कि जनहित में जन संघर्ष के लिए किसी भी स्तर तक जाने का संकल्प लेते हुए साथियों से आंदोलन तेज करने की अपील किए। सभा को जय राम महतो तनु महतो कालीचरण महतो धर पति लता देवी कुंती देवी नीमा रजक आदि लोगों ने संबोधित किया मौक़े पर दर्जनों लोग इस सभा में शामिल थे।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...