तेज गति के कारण बनपोखरिया में कोयला लदा हाइवा पलटा

तेज गति के कारण बनपोखरिया में कोयला लदा हाइवा पलटा

 

पाकुड़। अमड़ापाड़ा-पाकुड़ लिक रोड पर वन पोखरिया गांव के निकट बुधवार की अहले सुबह कोयला लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे पलट गया। घटना में चालक व उपचालक दोनों सुरक्षित सुरक्षित बच गए। हाइवा पलटने से जमीन पर बिखरे कोयला को ग्रामीणों ने लूट लिया। हाइवा बीआर 10 जीआर 2152 अमड़ापाड़ा कोल माइंस से कोयला लेकर पाकुड़ की ओर जा रहा था। अहले सुबह करीब 5 बजे हाइवा तेज गति में रहने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ पर टकरा गई। केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा हैं कि उक्त हाइवा पोखरिया के रहने बिपीन कुमार भगत के ट्रांसपोर्टिंग के अंडर चल रही थी,

हालाकी एक तरफ बीजीआर कोल कंपनी का कहना है सिर्फ झारखंड रजिस्टड नंबर की ही हाइबा को कोयला परिवहन में लिया जाता है,तो फिर यह बिहार नंबर के गाड़ी का परिचालन कैसे हो रहा था। यह जांच का विषय है।

Related posts

Leave a Comment