अवैध छर्री लदा ट्रैक्टर को सीओ ने क्रशर प्लांट में दबोचा, किया सीज

क्रशर संचालक प्रशासन का निर्देश को दिखा रहा था ठेंगा

 संवाददाता

मंडरो: अंचल अधिकारी पंकज कुमार भगत ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज स्थित संचालित एक क्रशर प्लांट से अवैध छर्री लदा जॉन डियर कम्पनी का ट्रैक्टर को पकड़कर विधिवत सीज करते हुए मुफस्सिल थाना की पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया है। इधर सीओ के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पत्थर माफियाओं के साथ साथ क्रशर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिस क्रशर में छर्री लोडिंग करते हुए ट्रैक्टर को जप्त किया गया है उसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है जहां कई लोग कह रहे हैं कि खनन टास्क फोर्स के द्वारा जारी किए गए निर्देशों को ताक पर रखकर क्रशर का संचालन किया जा रहा था तो कई लोगों में चर्चा है जिले में कई ऐसे क्रशर प्लांट है जो नियम को ताक पर रखकर संचालित कर रहे हैं। उधर सीओ पंकज कुमार भगत ने मीडिया को बताया कि ट्रैक्टर सीज कर पुलिस की अभिरक्षा में दी गई है जहां विधिवत आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर मालूम हो कि मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रास्ते अवैध छर्री लदा ट्रैक्टर परिचालन होने की भी खूब चर्चा है जहां देखना दिलचस्प होगा कि मंडरो सीओ की नजर कब इस अवैध खनन परिचालन पर पड़ती है या फिर यह कार्यवाही यही तक सिमट कर रह जाएगी।

Related posts

Leave a Comment