- अवैध बालु खनन पर बड़ी कार्यवायी।
विकाश कुमार कान्हाचट्टी
कान्हाचट्टी अंचल अधिकारी मनोज गोप एवम राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार द्वारा संध्या गस्ति के दौरान प्रखंड के मदगडा पंचायत के हरहद मोड़ से अवैध बालु लदा ट्रैक्टर को पकड़ कर जप्त कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर को थाना लाकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। वही अंचल अधिकारी मनोज गोप ने बताया कि संध्या गस्ति के दौरान राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार के साथ हमलोग क्षेत्र में घूमने निकले थे इसी दौरान एक अवैध बालु लदा ट्रैक्टर को हमलोग देखकर वहां पहुंचे तो चालक हमलोग को देखकर भागने लगा जिसके बाद अंचल कर्मियो के मदद से ट्रैक्टर को चलाकर थाना लाया गया।