रांची : झारखंड सरकार राज्य के अधिवक्ताओं (वकीलों) के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 3 मई को “अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना” की शुरुआत करेंगे। यह कार्यक्रम रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।*कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक*सोमवार को रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। DC ने अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी दिनेश कुमार यादव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेमंत 3 मई को झारखंड के वकीलों को देंगे ये बड़ा तोहफा
