अफवाह पर नहीं दें ध्यान प्रशासन को करें सूचित : थाना प्रभारी।

अफवाह पर नहीं दें ध्यान प्रशासन को करें सूचित : थाना प्रभारी।

 

सज्जाद राही/ संवाददाता बड़कागांव।

 

बड़कागांव : बड़कागांव थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने प्रखंड के जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी प्रकार क्राइम से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को मिलती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को खबर करें। पुलिस अपने स्तर से उसकी जांच पड़ताल कर अविलंब कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा कि कई बार गलत जानकारी व अफवाह के कारण गांव के लोग कानून को अपने हाथ में लेकर लोग घटना का अंजाम दे देते हैं और मामले में उसके बाद बेवजह ग्रामीण को परेशानी उठानी पढ़ती है।

इसलिए थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करता हूं कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह यदि आपके कानों तक जाती है तो तुरंत ही प्रशासन को सूचित करें। कानून को अपने हाथों में ना लें।

Related posts

Leave a Comment